आध्यात्म के माध्यम से जीवन में संतुलन बनाए रखें : डॉ. संजय बियानी बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

 


जयपुर, 17 जनवरी 2026।

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चंपापुरा कैंपस में बीएनवाईएस, बी.एससी. नर्सिंग (आयुर्वेद) एवं डीएएनएंडपी पाठ्यक्रमों के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए ‘ऊर्जा 2025–26’ के अंतर्गत तीन दिवसीय स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र, मानसिक एवं व्यावसायिक विकास को सशक्त करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कृष्णा अग्रवाल द्वारा कराए गए प्रातःकालीन योग सत्र से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को योग के महत्व के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।

इसके पश्चात डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने बी.एससी. नर्सिंग (आयुर्वेद), डीएएनएंडपी एवं बीएनवाईएस के नव नियुक्त संकाय सदस्यों का स्वागत एवं परिचय कराया।

आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक सत्र में डॉ. संजय बियानी ने सरस्वती वंदना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भगवद् गीता के श्लोकों का अभ्यास कराया। उन्होंने “ॐ भूर्भुवः स्वः” मंत्र के भावार्थ को पंचतत्व—जल, वायु, पृथ्वी, अग्नि एवं आकाश—के माध्यम से समझाते हुए मानव जीवन में संतुलन, ऊर्जा एवं चेतना की भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही मेडिटेशन, सकारात्मक सोच, जीवन मूल्यों एवं आत्मचिंतन के महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन अपनाने और नकारात्मकता त्यागने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नवीन पाठ्यक्रमों के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ यादव एवं डॉ. अलका यादव ने बी.एससी. नर्सिंग (आयुर्वेद) एवं बीएनवाईएस में उपलब्ध करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

असिस्टेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी ने “लाइफ एट बियानी” विषय पर सत्र लेते हुए संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति, अनुशासन एवं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी ने “करियर इन जापान” विषय पर अंतरराष्ट्रीय करियर अवसरों, विशेष रूप से जापान में संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

असिस्टेंट डायरेक्टर सीए साक्षी बियानी ने भारत में नर्सिंग, आयुर्वेद एवं नैचुरोपैथी के बढ़ते दायरे पर चर्चा करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं ध्यान को तनाव एवं बीमारियों के प्रबंधन में प्रभावी विकल्प के रूप में अपनाने पर जोर दिया।

आधुनिक शिक्षा सत्र में एसोसिएट प्रोफेसर राहुल अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल टूल्स की उपयोगिता पर जानकारी दी। वहीं लाइफ स्किल्स सत्र में व्यक्तित्व विकास, लक्ष्य निर्धारण एवं जर्नलिंग के माध्यम से सकारात्मक सोच विकसित करने पर चर्चा की गई।

इवेंट मैनेजर राखी खंडेलवाल ने प्रभावी संवाद, आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन पर ओपन माइक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। तीन दिवसीय यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, मार्गदर्शक एवं आत्मविकास की दिशा में एक सशक्त शुरुआत सिद्ध हुआ।

Previous Post Next Post