आचार्य बनने के बाद अंतर्मना आचार्य 108 प्रसन्न सागरजी महाराज का जयपुर में प्रथम भव्य मंगल प्रवेश रविवार को रामनिवास बाग में विशाल धर्मसभा, 1251 महिलाएं मंगल कलश के साथ करेंगी अगवानी

 





जयपुर, 16 जनवरी।

भगवान महावीर के पश्चात जैन धर्म के प्रमुख व्रत सिंहनिष्क्रीडित व्रत के अंतर्गत 557 दिन की सतत मौन साधना, 12 हजार से अधिक उपवास एवं दीर्घकालीन निराहार तपस्या करने वाले प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत, साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य 108 प्रसन्न सागरजी महाराज ससंघ का आचार्य पद पर प्रतिष्ठित होने के बाद पहली बार रविवार को जयपुर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। करीब आठ वर्ष बाद जयपुर आगमन को लेकर जैन समाज में उत्साह का वातावरण है।

अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2018 में प्रसन्न सागर महाराज मुनिराज के रूप में जयपुर पधारे थे। आचार्य बनने के बाद यह उनका प्रथम जयपुर प्रवास है।



रविवार सुबह 8 बजे आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज से गाजे-बाजे एवं पारंपरिक लवाजमे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो चारदीवारी के प्रमुख बाजारों से होती हुई रामनिवास बाग पहुंचेगी। शोभायात्रा की विशेष आकर्षण 1251 महिलाएं होंगी, जो सिर पर मंगल कलश धारण कर आचार्य श्री ससंघ की अगवानी करेंगी।

समिति के कोषाध्यक्ष कैलाशचंद छाबड़ा एवं शोभायात्रा के मुख्य संयोजक राकेश गोधा ने बताया कि जुलूस में दो बैंड, हाथी, घोड़े, ऊंट, ज्ञानवर्धक झांकियां, भजन मंडलियां तथा 51 महिला मंडलों की सहभागिता रहेगी। उपाध्यक्ष राजेश रांवका एवं अशोक जैन नेता ने जानकारी दी कि शोभायात्रा मार्ग में 108 भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आचार्य श्री ससंघ की मंगल आरती की जाएगी।

शोभायात्रा के रामनिवास बाग पहुंचने पर फुटबॉल क्लब ग्राउंड में विशाल धर्मसभा आयोजित होगी। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट के उपरांत आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होंगे। मंच संचालन बाल ब्रह्मचारी तरुण भैया (इंदौर) करेंगे। धर्मसभा के पश्चात वात्सल्य सहभोज का आयोजन भी किया जाएगा।

गांधीनगर में आशीर्वाद सभा

धर्मसभा के बाद आचार्य श्री ससंघ रामनिवास बाग से मंगल विहार करते हुए गांधीनगर स्थित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुलदीप राकां के निवास पर पहुंचेंगे, जहां आहारचर्या संपन्न होगी। दोपहर 3.30 बजे से आशीर्वाद सभा आयोजित होगी, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, न्यायमूर्तिगण एवं समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे। सायंकाल गुरु भक्ति एवं आनंद यात्रा का आयोजन भी होगा।

विभिन्न जैन मंदिरों में प्रवास

आचार्य श्री ससंघ 19 जनवरी को जनकपुरी जैन मंदिर, 20 जनवरी को कीर्तिनगर, 21 जनवरी को गायत्रीनगर महारानी फार्म, 23 जनवरी को थड़ी मार्केट अग्रवाल फार्म मानसरोवर तथा 24 जनवरी को मीरा मार्ग स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवास करेंगे।

25 जनवरी से 1 फरवरी तक महा अर्चना महोत्सव

जयपुर प्रवास समिति के अनुसार मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ, वीटी रोड पर राजस्थान आवासन मंडल के ग्राउंड में 25 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आठ दिवसीय भगवत जिनेन्द्र महा अर्चना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ (श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामंडल विधान) तथा विवाह अणुव्रत संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में आचार्य श्री ससंघ का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा।

2552 जोड़े लेंगे भाग

महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि 13 वर्षों बाद आयोजित हो रहे इस भव्य अनुष्ठान में 2552 जोड़े भाग लेंगे। आयोजन के लिए 19 सदस्यीय महोत्सव समिति एवं 33 विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है।

पोस्टर का विमोचन

संवाददाता सम्मेलन के दौरान आचार्य श्री ससंघ के मंगल प्रवेश जुलूस एवं आठ दिवसीय महोत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, समाजजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post